नैनीताल, सितम्बर 8 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सोमवार को छात्र नेताओं ने चुनाव की अधिसूचना घोषित करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से मुलाकात की। छात्र अधिष्ठता कल्याण प्रो. संजय पंत ने छात्र नेताओं को आश्वासन दिया कि चुनाव की अधिसूचना 17 से 22 सितंबर के बीच जारी कर दी जाएगी। कहा कि अधिसूचना जारी करने से पूर्व विश्वविद्यालय, छात्र नेताओं और जिला प्रशासन के बीच बैठक आयोजित की जाएगी। छात्र नेता कुलपति प्रो. डीएस रावत से मिलने पहुंचे थे, लेकिन कुलपति से मुलाकात नहीं हो सकी। जिसपर उन्होंने सहायक कुलसचिव राकेश विश्वकर्मा और प्रो. संजय पंत से वार्ता की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया है कि 27 सितंबर को चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। यहां छात्र ...