अल्मोड़ा, सितम्बर 9 -- एसएसजे में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं होने पर छात्रों का आक्रोश भड़क उठा है। मंगलवार को छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री और कुलसचिव का घेराव कर विरोध जताया। जल्द अधिसूचना जारी करने की मांग की। एसएसजे विवि के सभी कॉलेजों में 27 सितम्बर को छात्रसंघ चुनाव प्रस्तावित हैं, लेकिन अब तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। इस कारण छात्र नेताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। साथ ही चुनाव की तिथि स्पष्ट नहीं होने पर आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को छात्रनेताओं का आक्रोश बढ़ गया। विभिन्न संगठनों के छात्रनेता परिसर में एकजुट हुए। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला फूंककर विरोध जताया। जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद छात्र विवि के प्रशासनिक भवन में आ धमके। कार्यालय में पहुंच विवि के कुलसचिव का घेराव किया। कहा कि पि...