चाईबासा, मई 5 -- चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व सचिव सुबोध महाकुड एवं टाटा कॉलेज के पूर्व सचिव पिपुन बारिक ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोल्हान विश्वविद्यालय एवं उनके अंगीभूत कॉलेजों में पिछले 7 सालों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुआ है तथा पिछले 5 वर्ष से दीक्षांत समारोह भी नहीं हुआ है। छात्र संघ चुनाव तथा दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं करना कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी साजिश है। विश्वविद्यालय तथा कॉलेजों में प्रत्येक वर्ष एडमिशन के समय छात्र-छात्राओं से छात्र संघ कोष के नाम पर पैसे भी लिए जाते हैं। इससे जाहिर होता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन कहीं ना कहीं छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दबाने की कोशिश कर रही है। दीक्षांत समारोह समय पर नहीं होने से बहुत सारे छात्र-छात्राओं का डिग्री सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रही है जिससे कई छात...