काशीपुर, जून 14 -- जमीन के विवाद में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रवीण कंबोज के बुटीक में घुसकर उसपर जानलेवा हमला करने, बुटीक से मोबाइल, नकदी लूटने के आरोप में पुलिस ने प्रवीण की मां, दो सगी बहनों और जीजा समेत पांच नामजद तथा अज्ञात हमलावरों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। बीती 12 जून की देर शाम बेरिया रोड पर पंजाब के नंबर की कार में अज्ञात चार हमलावरों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण कंबोज को घेर लिया। प्रवीण भागकर बेरिया रोड स्थित अपनी पत्नी राजकुमारी के बुटीक में घुस गए। आरोप है कि बुटीक में जबरन घुसे इन चार हमलावरों ने प्रवीण पर जानलेवा हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद प्रवीण ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी मां सुमित्रा देवी, अपनी बहन सुनीता रानी, अनीता रानी, जीजा सूरज और विनीत पर जमीन के विवाद के चलते उसकी ...