नैनीताल, अक्टूबर 8 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की ओर से बुधवार को धन्यवाद सभा की गई। पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को उनकी आपेक्षाओं पर खरा उतरने का आश्वासन दिया। परिसर के न्यूआर्ट्स भवन के समक्ष धन्यवाद सभा में अध्यक्ष करन सती ने कहा कि परिसर में शिक्षा का माहौल स्थापित करना उनकी प्राथमिकता में होगा। अध्यक्ष प्रत्याशी रहे तनिष्क मेहरा ने उन्हें समर्थन देने वाले विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया। कहा कि वह पूर्व की तरह ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्षरत रहेंगे। छात्र संघ सचिव आयुष आर्या, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रा, उपसचिव जयवर्धन, छात्रा उपाध्यक्ष तनिषा जोशी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि व छात्र महासंघ अध्यक्ष आशीष कबड्वाल, कोषाध्यक्ष शिवेश कुमार, सांस्कृतिक सचिव भावेश विश्वकर्मा,...