रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर रजत सिंह बिष्ट, सचिव पद पर जसवंत सिंह और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर मोहित चंद्र भट्ट ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जीत के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समर्थकों संग पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक शुक्ला ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत युवाओं की मेहनत और टीम की रणनीति का नतीजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...