रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- खटीमा। परीक्षा तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को दिए ज्ञापन में परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के बाद जिन विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए पोर्टल खोला गया था और उस दौरान जितने प्रवेश हुए थे। उनका पाठ्यक्रम अभी पूर्ण नहीं हुआ है। इसमें उन्हें परीक्षा देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जो परीक्षा तिथि निकाली गई है। उसको आगे बढ़ाकर विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूर्ण किया जाए। उसके बाद ही परीक्षा की तिथि निकाली जाए। परिषद ने जल्द छात्रहित में उनकी मांग पूरी किए जाने की मांग की। इस दौरान छात्र संघ सचिव हिमांशु कुमार पासवान, उपसचिव खुशी नेगी, उपाध्यक्ष घनश्याम राणा, अखिल भारतीय विद्यार्थी से धी...