अल्मोड़ा, दिसम्बर 11 -- अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश सुप्याल ने एनएसयूआई से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र एनएसयूआई उत्तराखंड के अध्यक्ष को भेजा। कहा कि व्यक्तिगत कारणों व परिस्थितियों के चलते इस समय संगठन के साथ अपनी भूमिका निभाना संभव नहीं हो पा रहा है। संगठन के साथ ठीक से समन्वय ना हो पाने के कारण त्यागपत्र देने का निर्णय लेना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने सहयोग व अवसर देने के लिए संगठन का आभार भी जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...