प्रयागराज, नवम्बर 2 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए केंद्र निर्धारण नीति शनिवार को जारी हो गई। हाईस्कूल के 2750945 और इंटर के 2479352 कुल 52,30,297 छात्र-छात्राओं के लिए साढ़े सात हजार से अधिक स्कूलों को केंद्र बनाया जाना है। शासन के उपसचिव संजय कुमार की ओर से जारी नीति के अनुसार इस वर्ष भी विभिन्न मानकों पर तैयार मेरिट के आधार पर केंद्र बनाए जाएंगे। इस वर्ष सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अधिक छात्रसंख्या और ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने वाले स्कूलों को वरीयता दी जाएगी। जिन स्कूलों में 500, 750 या 1000 से अधिक छात्रसंख्या है उन्हें क्रमश: 10, 20 व 30 अंक मिलेंगे। वहीं ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने स्कूलों को 10 अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा मेरिट का नियम पूर्ववत है। पिछले वर्ष एक केंद्र पर न्यूनतम 250 और अधिकतम 2...