जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- छात्रवृत्ति से वंचित न हो कोई छात्र : बीइइओ कुंडहित,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवर को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने सरकारी विद्यालयो और उनकी गतिविधियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर की समीक्षा कर उपस्थित सचिव सह प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं विभाग द्वारा प्राप्त ताजा दिशा निर्देशों से भी उन्हें अवगत कराया। जानकारी के अनुसार गोष्ठी के दौरान मुख्य रूप से एस एचभीआर, कार्यक्रम, विकसित भारत डुयीडडेथन, एन आईएलपी अवार्ड लिस्ट, सरकारी शिक्षकों का पदस्थापन, ई- कल्याण, आदि कर्मयोगी क्लब, सावित्री बाई फुले प्रमाण पत्र, रसोईया एवं संयोजिका, आयुष्मान कार्ड, एमडीएम एसएमएस प्रतिवेदन शत प्रतिशत 11 तक भेजना, इको...