गाजीपुर, जनवरी 24 -- गाजीपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम् और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत सभी वर्गों के पात्र छात्रों को 25 जनवरी को छात्रवृत्ति की राशि उनके आधार सीडेड बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में सुबह 11 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गाजीपुर में भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। जनपद के सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में छात्रों को लाइव टेलीकास्ट देखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही संबंधित शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण-पत्र उनके विद्यालयों में वितरित किया जाएगा। जिला अधिकारी ने सभी विद्यालयों/संस्थानों के ...