रांची, जुलाई 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। अनुसूचित जनजाति और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए सरकार का खजाना खाली हो गया है। प्री-मैट्रिक के सभी वर्ग के छात्रों और पोस्ट मैट्रिक के एससी छात्रों को सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया गया है। लेकिन, एसटी और ओबीसी छात्रों के भुगतान से पहले ही विभागीय आवंटित राशि समाप्त हो गई। इस संबंध में कल्याण विभाग ने राज्य सरकार को राशि आवंटित करने के लिए पत्र भेजा है। बता दें, आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय की ओर से 27 जनवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए क्षेत्रीय उपयोजना अंतर्गत 1500 करोड़, जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना अंतर्गत 878 करोड़ आवंटन की स्वीकृति दी गई थी। इसके अलावा 20 जनवरी के आवंटन आदेश के अनुसार 10 करोड़ और...