गाजीपुर, सितम्बर 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना मान्यता प्राप्त मदरसों का सत्यापन एवं प्रोफाईल लॉक किये जाने निर्देश दिया गया है। एनपीसीआई के माध्यम से आधार बेस्ड पेमेण्ट प्रणाली लागू होने के कारण बैंक मास्टर सत्यापित किये जाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन कॉलेज और मदरसे प्रोफाइल सत्यापन की व्यवस्था वर्तमान में भी प्रभावी है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन आई सी) पूर्वदशम कक्षाओं (कक्षा 9-10) की छात्रवृत्ति के लिए मदरसों की प्रोफाईल लॉक करने के सम्बन्ध में पत्र में दिये गये विकल्प उपलब्ध कराने के तत्काल बाद पात्र मदरसों की प्रोफाईल को अधोहस्ताक्षरी के लॉगिन से लॉक करने तथा उनमे...