रुद्रपुर, जुलाई 7 -- शक्तिफार्म। बंगाली कर्मचारी यूनियन समिति की बैठक में हरिचांद गुरुचांद छात्रवृत्ति योजना पुन: शुरू करने पर खुशी जताई गई। रविवार शाम राधा मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कहा कि छात्रवृत्ति पुन: शुरू करने को लेकर 20 जून को जिलाधिकारी से वार्ता की थी। यहां प्रदेश अध्यक्ष रवि सरकार, उपाध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती, समीर राय, शिशिर तरफदार, रमाकांत आचार्य, पकज राय, शिवदास मजूमदार, सव्यसाची हालदार, विशाल सरकार, विप्लव आचार्य, मनीष सरकार, दिवाकर हालदार, कल्याणी घोष मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...