गाज़ियाबाद, मई 27 -- मुरादनगर। प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू की गई। इसके लिए पोर्टल बनाया गया है। जल्द ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होंगे। राज्यमंत्री असीम अरुण ने मंगलवार को ये बातें दिल्ली-मेरठ मार्ग पर डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया। उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए सभी वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए पोर्टल बनाया गया है। प्रदेश सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही, जिससे पात्रों का जीरो बैलेंस पर कॉलेज में प्रवेश हो सकेगा। राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी माना है कि छात्रवृत्ति योजना उत्तर प्रदेश में उचित तरीके से चल रही। राज्यमंत्री ने मोदीनगर में भी सभा को संब...