बहराइच, नवम्बर 27 -- बहराइच। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. खालिद ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अन्तर्गत शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रों के आवेदनों को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किये जाने की तिथि 13 दिसम्बर है। जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से वास्तविक छात्रों के सत्यापन की तिथि 15 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। शिक्षण संस्थाओं से अपेक्षा की है कि पोर्टल पर प्राप्त/लम्बित आवेदन पत्रों का समय अन्तर्गत शत-प्रतिशत निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि डीआईओएस के स्तर से अपेक्षित कार्यवाही की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...