सहारनपुर, सितम्बर 4 -- आर्थिक तौर से कमजोर छात्रों तक छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ समय से और पारदर्शिता के साथ पहुंचाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत पोर्टल में संशोधन, समय सारिणी आदि का प्रस्तुतीकरण व हितधारकों की समस्याओं के निराकरण किया गया। जनमंच प्रेक्षागृह में हुई मंडलीय कार्यशाला में 2 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति वितरण की कार्यवाही पूर्ण करने पर जोर दिया गया। उप निदेशक/छात्रवृत्ति योजनाधिकारी, समाज कल्याण निदेशालय आनन्द कुमार सिंह ने पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं की वर्तमान प्रणाली, भविष्य में किए जाने वाले नीतिगत व तकनीकी सुधारों और 2 अक्टूबर 2025 को छात्रवृत्ति वितरण कार्यवाही समय से पूर्ण करने पर विस्तृत जानकारी दी। सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र ने पीपीटी के माध्यम से दशमोत्तर छात्रवृ...