शामली, अगस्त 7 -- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुधर कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम कक्षा 9-10 एवं दशमोत्तर कक्षा 11-12 छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन एवं वितरण हेतु संशोधित समय-सारणी जारी की है। मुख्य संशोधन के तहत विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त तक कर दी गई है। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्र सत्यापन का प्रथम चरण 1 से 9 सितम्बर तक होगा। अन्य आवेदन प्रक्रिया की तिथियां यथावत बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि सभी छात्र अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराना और संबंधित प्रमाण पत्र समय पर जमा कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...