मऊ, नवम्बर 19 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान छात्रवृत्ति योजनाओं की खराब प्रगति मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को कड़ी चेतावनी दी। अतिरिक्त ऊर्जा विभाग की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में डी ग्रेड पाए जाने एवं पीओ नेडा की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने पीओ नेडा को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में बी एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति में डी ग्रेड समीक्षा के दौरान पाई। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति दशमोत्त...