हजारीबाग, नवम्बर 21 -- हजारीबाग, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हजारीबाग में शुक्रवार को छात्रवृत्ति अधिकार मंच के बैनर तले छात्र नेता अभिषेक राज कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने निर्मल महतो पार्क से समाहरणालय तक छात्रवृत्ति अधिकार मार्च निकाला। मार्च में शामिल छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और छात्रवृत्ति तुरंत जारी करो,हमारी छात्रवृत्ति कौन देगा की मांग को जोरदार तरीके से उठाया। मार्च का नेतृत्व कर रहे अभिषेक राज कुशवाहा ने कहा कि 2024-25 का छात्रवृत्ति भुगतान लंबित है। मात्र 10% छात्रों को ही राशि मिली है। जबकि बाकी सभी छात्र आज भी इंतजार कर रहे हैं। राज्य और केंद्र सरकारों की आपसी खींचातानी और प्रशासनिक लापरवाही की मार सबसे ज्यादा छात्रों पर पड़ रही है। फीस जमा न होने के कारण कई छात्रों की पढ़ाई रुक चुकी है और ...