कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर। दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लंबित आवेदनों को लेकर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एनआईसी के माध्यम से जूम मीटिंग कर जिले की समस्त दशमोत्तर शैक्षिक संस्थाओं के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। बैठक में सामने आया कि 1,09,305 छात्रवृत्ति आवेदनों के सापेक्ष 75,813 आवेदन अग्रसारित किए जा चुके हैं, जबकि 33,492 आवेदन अब भी शैक्षिक संस्थाओं के स्तर पर लंबित पड़े हैं। छात्रवृत्ति में लापरवाही पर 51 शैक्षिक संस्थानों को नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लंबित सभी आवेदनों की हार्डकॉपी तत्काल छात्रों से प्राप्त कर नियमानुसार अग्रसारित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छात्रवृत्ति जैसे संवेदनशील विषय में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीन दिवस के भीतर सभी लंबित आव...