सहारनपुर, अगस्त 29 -- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सामने आया कि जिले के कई विद्यालय अब तक पात्र छात्रों का आवेदन नहीं करा रहे हैं और जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उनके प्रपत्र भी पोर्टल पर फॉरवर्ड नहीं किए गए हैं। फिलहाल ऐसे 163 विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिए गए है। इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विद्यालय तत्काल अपनी प्रोफाइल लॉक करें और 31 अगस्त तक प्रत्येक पात्र छात्र-छात्रा का आवेदन सुनिश्चित करते हुए उनका डाटा पोर्टल पर अग्रसारित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह गया तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय की होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति गरीब एवं वंचित छात्रों के लिए एक...