लखनऊ, फरवरी 18 -- जिलाधिकारी ने बैठक में लापरवाही के लिए अधिकारियों को फटकार लगायी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास बैठक में ही नहीं आए लखनऊ। प्रमुख संवाददाता जिलाधिकारी विशाख जी को मंगलवार को समीक्षा में कई अधिकारियों की लापरवाही मिली। पेंशन से लेकर फैमिली आईडी तक बनाने में लापरवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जतायी। अनु जनजाति छात्रों की छात्रवृत्ति में लापरवाही मिली। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) समीक्षा में नहीं आए। डीएम ने इनका वेतन रोकने का आदेश किया। योजना की प्रगति अच्छी न होने पर इन्हें कारण बताओ नोटिस भी दी गयी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने भी छात्रवृत्ति में लापरवाही बरती। डीएम ने इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें तमाम ...