उरई, नवम्बर 28 -- उरई। कक्षा एक से 12वीं के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के लिए शासन से आई संशोधित समय सारणी भेजी गई है। निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं का सत्यापन छूट जाता है तो संबंधित संबंधित विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विद्यालयों के प्रधानाचार्य को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। राजकीय अशासकीय, वित्त पोषित, वित्तविहीन, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी करते हुए डीआईओएस राजकुमार पंडित ने कहा कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम कक्षा 9 से10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11 से12 के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान क...