गाजीपुर, जून 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में चार इंटर कालेजों में अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रवृत्ति में धांधली करने पर अल्पसंख्यक अधिकारी एसएन तिवारी ने सोमवार को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिससे कालेज के प्रबंधक सहित शिक्षकों में हडकंप मच गया है। अल्पसंख्यक अधिकारी एसएन तिवारी ने इन चारों विद्यालयों के आईएनओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन विद्यालयों के आईएनओ पर दो लाख 44 हजार रूपया के गबन करने का आरोप है। उन्होने बताया कि इन विद्यालयों के प्रबंधकों से कई बार दस्तावेज की मांग किया गया। लेकिन इसके बाद भी प्रबंधकों की ओर से विभाग में दस्तावेज जमा नहीं किये गये। इन चार विद्यालयों में दीपक सिंह यादव इंटर कालेज, विकास शिक्षक निकेतन महली, वासुदेव मेमोरियल शिक्षा निकेतन गहमर, दयाल यादव किशन इंटर कालेज शामिल है। उन्होने बताया...