हरिद्वार, जून 16 -- डीएम मयूर दीक्षित ने नारसन ब्लॉक मदरसा इस्लामियां मिस्बाउल इस्लाम के संचालक के खिलाफ छात्रवृत्ति और पीएम पोषण योजना में गड़बड़ी करने पर केस दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। उन्होने शिक्षा और अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को जनता दरबार के दौरान दिए। डीएम ने जिला कार्यालय सभागार में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों की बात को गंभीरता से सुनकर कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया, जबकि शेष को संबंधित अधिकारियों को सौंपकर समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान कुल 125 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...