रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति लंबित रहने के मुद्दे को लेकर आजसू पार्टी ने अपने 'शिक्षा के लिए भिक्षा: जनाक्रोश आंदोलन' को तेज करने का फैसला किया है। पार्टी अब राज्य के प्रत्येक जिले में आंदोलन शुरू करेगी। आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने बताया कि राज्य के लगभग सात लाख विद्यार्थियों को अभी तक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति नहीं मिली है, जिसके विरोध में 9 दिसंबर को हजारीबाग से जिलावार आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। यह आंदोलन राज्य के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा, जहां आजसू का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर छात्रों की आवाज उठाएगा। ओम वर्मा ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2024-25 की छात्रवृत्ति को लंबित रखना सरकार की घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं...