मेरठ, दिसम्बर 25 -- मुख्यमंत्री डेस्क बोर्ड की समीक्षा बैठक में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को लेकर मेरठ जनपद की खराब रैंकिंग पर सीडीओ नूपुर गोयल ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाने और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के मामले में मेरठ जनपद की रैंक डी है। इसे लेकर बुधवार को सीएम डेस्क बोर्ड की ऑनलाइन मीटिंग हुई, जिसमें सीडीओ के साथ अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिले के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से प्राप्त आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की। आंकड़ों के अनुसार, जनपद के 364 कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले एससी-एसटी, जनरल, ओबीसी और अल्पस...