हजारीबाग, नवम्बर 20 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विनोबा भावे विश्वविद्यालय इकाई के कि ओर से गुरुवार को राज्य सरकार के छात्रवृत्ति भुकतान में विलंब को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर से डीसी ऑफिस तक निकाला गया। मार्च का नेतृत्व विवि इकाई के अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया। इस मार्च में सैकड़ों के संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। मार्च में शामिल विद्यार्थियों का उपायुक्त कार्यालय पंहुचते ही,जिला कल्याण पदाधिकारी मुरली यादव वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का भुकतान किया जा रहा है इसके बाद ओबीसी विद्यार्थियों का भुगतान किया जाएगा। जिला कल्याण पद...