रांची, जुलाई 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मास कम्युनिकेशन विभाग (सत्र 2024-26) के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही समस्या को लेकर अबुआ अधिकार मंच ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष को ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान की मांग की। अभिषेक ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से छात्र-छात्राएं परेशान हैं, उनको विभाग से कहा जा रहा है की छात्रवृत्ति संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर कल्याण विभाग, को भेज दिया गया है। जबकि, जब छात्र-छात्राएं मोरहाबादी स्थित कल्याण विभाग से संपर्क करते हैं, तो छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्थिति- डीएनओ में लंबित और लंबित होने का कारण- पाठ्यक्रम विवरण सही नहीं है, जैसी त्रुटियां बताई जा रही हैं। छात्रों-...