कुशीनगर, जुलाई 31 -- कुशीनगर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय पाण्डेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम कक्षा 9-10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों में छात्रवृत्ति भुगतान के लिये संशोधित समय सारिणी निर्गत किया गया है। विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने कि तिथि 1 जुलाई से 5 अक्टूबर है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों की मान्यता व स्वीकृत सीटों की संख्या प्रोफाइल का सत्यापित करने की तिथि 2 जुलाई से 15 अक्टूबर तक और छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन करने कि तिथि 2 जुलाई से 30 अक्टूबर तक है। इसी प्रकार विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित व अग्रसारित करने कि तिथि 3 जुलाई से 6 नवम्बर तक और जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध व संदेहास्पद डाटा लॉक करने कि तिथि 18 नवम्बर से 24 ...