रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। छात्रों के लंबित भुगतान की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए एसटी, एससी एवं ओबीसी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति जल्द जारी कराने की मांग की और इस मामले में उनके हस्तक्षेप का आग्रह किया। आजसू नेताओं ने राज्यपाल को बताया कि छात्रवृत्ति का भुगतान न होने के कारण आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। चूंकि ये छात्र गरीब परिवारों से आते हैं, इसलिए उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए पार्ट टाइम जॉब करने को मजबूर होना पड़ रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने जानकारी दी कि मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने छात्र प्रतिनिधियों की बात को ध्यानपूर्वक सुना और ...