पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में छात्रवृत्ति समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लापरवाह प्रधानाचार्य की कड़ी फटकार लगाई गई। प्रधानाचार्य से निर्धारित समय में छात्रवृत्ति का डाटा फॉरवर्ड करने के निर्देश दिए गए। कक्षा 9, 10, 11, 12 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को पिछड़ा वर्ग विभाग की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र जुलाई माह से भरवाये जा रहे हैं। इसके लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से समय-समय पर माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य को स्मरण पत्र भी भेजे गए। मगर प्रधानाचार्य ने छत्रपति फॉर्म भरवाने के बाद डाटा फॉरवर्ड करने में किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखाई। गुरुवार को ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में छात्रवृत्ति आवेदन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्कूल बार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र फॉरवर्ड की समीक्ष...