बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। बरेली कॉलेज में छात्रवृत्ति फॉर्म भरने में छात्रों ने शिक्षकों के हस्ताक्षर स्वयं कर दिए। मामले की जानकारी पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने जांच के निर्देश दिए हैं। महाविद्यालयों में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है। महाविद्यालय न आने वाले विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति फॉर्म पर कई शिक्षक हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। ऐसे में छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने के लिए विद्यार्थी शिक्षकों का हस्ताक्षर स्वयं ही करके जमा कर रहे हैं। बरेली कॉलेज में भौतिक विज्ञान समेत कई अन्य संकाय के विभागाध्यक्षों के फर्जी साइन छात्रवृत्ति फॉर्म पर पकड़े गए हैं। मामले की जानकारी प्राचार्य प्रो. ओपी राय को हुई तो उन्होंने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...