बरेली, नवम्बर 30 -- दो दिन के अवकाश के बाद खुले बरेली कॉलेज में विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। अधिकतर छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए पहुंचे थे। फॉर्म जमा करने के लिए काउंटर के बाहर धक्कामुक्की भी हुई। भीड़ की तुलना में कॉलेज के काउंटर कम पड़ गए। भीड़ को काबू करने के लिए चीफ प्रॉक्टर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ काउंटरों के बाहर खड़े रहे। छात्र-छात्राओं की अलग-अलग लाइनें लगवाईं गई। वहीं सर्वर धीमा चलने के कारण बायोमैट्रिक प्रक्रिया में समय लगा। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अभी छात्रवृत्ति फॉर्म जमा बरेली कॉलेज में ही जमा होंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के चलते 27 व 28 नवंबर को बरेली कॉलेज में अवकाश था। कॉलेज की ओर से छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने और बायोमैट्रिक कराने...