बाराबंकी, सितम्बर 20 -- निन्दूरा। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र में छात्रवृत्ति फार्म नहीं भरने वाले सात कालेजों को डीआईओएस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे कॉलेजों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों में हड़कंप मचा है। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया समय पर पूरी न होने पर यह कार्रवाई की गई है। निर्देशों के बावजूद विद्यालयों ने छात्रों के आवेदन फार्म सत्यापित करफारवर्ड नहीं किए, जिससे छात्र-छात्राओं को लाभ से वंचित होना पड़ा। नोटिस पाने वाले विद्यालयों में जेजी श्री सीभा आदर्श हाईस्कूल निन्दूरा, युगांतर विद्या मंदिर झारसावां जनता इंटर कॉलेज खिझना, इंडियन फार्मर कॉन्वेंट बड्डूपुर ओम नम: शिवाय यूएमवी. खिझना, सागर पब्लिक स्कूल हाजीपुर व वेद माता इंटर कॉलेज धौरहरा शामिल हैं। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने इन विद्यालयों को नोटिस ज...