देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम कक्षा 9-10 एवं दशमोत्तर कक्षा 11-12 छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत द्वितीय चरण के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार कराने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मान्यता प्राप्त सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल का ऑनलाइन सत्यापन 15 अक्तूबर तक किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन सत्यापन 30 अक्तूबर तक करना होगा। आवश्यक संलग्नकों सहित हार्ड कॉपी 4 नवम्बर तक विद्यालय में जमा करनी होगी। विद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अग्रसारित एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 6 नवम्बर निर्धारित की गई है। जिला पिछड़ा वर्ग क...