कुशीनगर, अगस्त 4 -- कुशीनगर, हिटी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति योजना में शासन द्वारा कई नए प्रावधान लागू किए गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि पूर्वदशम् व दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11-12 को छोड़कर योजनाओं से जुड़े संस्थानों को पोर्टल पर मास्टर डाटा लॉक करने से पहले छात्रों की उपस्थिति, पूर्णांक, प्राप्तांक आदि भरना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक पाठ्यक्रम को पोर्टल पर फ्रीज किया जाएगा और बाद में उसकी फीस, सीट आदि का विवरण डिजिटल हस्ताक्षर सहित लॉक किया जाएगा। सभी संस्थान, विश्वविद्यालय व समाज कल्याण विभाग से सत्यापन उपरांत ही छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन अग्रसारित किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...