देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। शैक्षिक सत्र 2024-25 में संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं में विभिन्न कारणों से छूटे हुए समस्त वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति पोर्टल छात्रों के लिए एक बार पुनः 20 नवंबर से 26 नवंबर तक खोला गया है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों का शैक्षिक संस्था द्वारा मास्टर डाटा लॉक नहीं किया गया था या पूर्व में किसी त्रुटि के कारण उनकी जानकारी लॉक नहीं हो सकी थी, वे अब निर्धारित तिथियों में इसे पूरा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों का वार्षिक सत्यापन एवं वार्षिक साक्ष्य अपलोड लंबित है, वे भी अपना कार्य पूर्ण कर सकते हैं। प्रथम चरण की छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूर्ण हो चुक...