पिथौरागढ़, सितम्बर 16 -- अस्कोट। मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा को परीक्षा शुरू होने के कुछ घण्टें पूर्व स्थगित करने से बच्चों व अभिभावकों में रोष है। मंगलवार को कनालीछीना विकासखण्ड के कूटा-जमतड़ी के जय राम ने बताया कि उनकी पोती सोनाक्षी का परीक्षा केंद्र राइंका सिंगाली आया था। जो घर से लगभग पांच किमी पैदल व सड़क मार्ग से 25 किमी दूर है। जब वह सुबह परीक्षा देने के लिए केन्द्र पहुंची तो उन्हें विद्यालय कर्मियों ने बताया कि परीक्षा स्थगित हो गई है। जिसके बाद उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। अभिभावकों व बच्चों ने परीक्षा को कुछ घण्टें पूर्व ही स्थगित करने से नाराजगी जतार्इ है। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...