हमीरपुर, नवम्बर 9 -- हमीरपुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई। कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में उच्च शिक्षा तक मिलने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्साह पूर्वक भाग लिया। परीक्षा में पंजीकृत कुल 500 परीक्षार्थियों में 75 अनुपस्थित रहे। जबकि 425 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान के साथ सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल करने में जूझते रहे। परीक्षा सुबह दस से दोपहर एक बजे तक चली। ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक में बेटियों को सशक्त बनाने पर चर्चा हमीरपुर। युवतियों को सशक्त बनाने व उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिलाध्यक्ष दीपा तिवारी के आवास पर महिला पदाधिकारियों व युवतियों की बैठ...