प्रयागराज, फरवरी 28 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार परिणाम शुक्रवार दोपहर से दस मार्च तक वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध होंगे। उत्तर प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में आठवीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित 15143 सीटों के सापेक्ष 14493 मेधावियों का चयन मेरिट में हुआ है। तमाम कोशिशों के बावजूद 650 सीटें खाली रह गई। दस नवंबर को आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 157013 विद्यार्थियों में से 1,23,974 सम्मिलित हुए थे। वैसे तो इनमें से 36042 उत्तीर्ण हैं लेकिन 14493 का ही मेरिट के अनुसार चयन हो सका है। सफल छात्र-छात्राओं को कक्षा नौ से 12 तक प्रति माह एक...