बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता जनपद में रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराई गईं। गेट व कक्षों में उनकी सघन तलाशी ली गई। परीक्षा में 177 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कॉलेज, बांदा के प्रधानाचार्य धर्मराज की देखरेख में रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बांदा, डीएवी इंटर कॉलेज तथा आर्यकन्या इंटर कॉलेज में सुबह साढ़े नौ बजे से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 परीक्षा शुरू हुईं। परीक्षा में प्रवेश के पहले सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। प्रधानाचार्य धर्मराज ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा में कुल 1442 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसके सापेक्ष 1265 छात्र उपस्थित रहे। जबकि 177 छात्र अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक...