अमरोहा, नवम्बर 1 -- मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र मुरादाबाद के निर्देशन में शुक्रवार को कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नौ नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को परीक्षा से पूर्व प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने प्रतिभाग कर परीक्षा की बारीकियां को समझा। परीक्षा के पेपर का पैटर्न, परीक्षा से संबंधित प्रश्न एवं ओएमआर सीट को भरने की जानकारी की। प्रशिक्षण नोडल राजदीप सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले से 198 आवंटित सीटों के सापेक्ष इस वर्ष 2001 आवेदन हुए हैं। परीक्षा नौ नवंबर को जिले के विभिन्न केंद्रों पर होगी। जो बच्चे परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें...