मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर। राष्ट्रीय योग्यता सह छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 में फिर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरधा, मुरौल, मुजफ्फरपुर के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया l एक मुश्त सात छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का मान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है लगातार चार वर्ष से इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे जिले में अपना एक मुकाम हासिल किया है। वर्ष 2022 में 10, वर्ष 2023 में नौ, वर्ष 2024 में 17 और वर्ष 2025 में कुल सात छात्र-छात्राओं ने सफलता पाकर कीर्तिमान हासिल किया है। प्रधानाध्यापक जितेश कुमार ने इस सफलता पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...