मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- मिर्जापुर,संवाददाता।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 का गुरुवार को परिणाम घोषित किया गया। जनपद के कक्षा में आठवीं में सरकारी,सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 232 मेधावी छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा में पूरे जनपद से कुल लगभग 20011 छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें जनपद के 233 सीटों के सापेक्ष 232 छात्र-छात्राए सफल हुए हैं। छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों को कक्षा नौ में सरकारी,सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ में प्रवेश लेना होगा। प्रति वर्ष 12000 रुपये छात्रवृत्ति 12 वीं क्लास तक मिलेगी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रदेश में लगभग 14896 छात्र सफल हुए हैं। परीक...