भदोही, मार्च 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। औराई ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय डभका में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण कुल नौ बच्चों को सम्मानित किया गया। उक्त परीक्षा में जिले के कुल 185 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें नौ बच्चे कंपोजिट विद्यालय डभका के हैं। सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों में रागिनी सिंह और मोहित यादव ने 16वां स्थान तो पल्लवी ने 24वां एवं श्रद्धा सिंह ने 25वां रैंक प्राप्त कर स्कूल को गौरान्वित की। प्रार्थना सभा में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस दौरान विद्यालय के नोडल शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को अवकाश दिवस में शिक्षण के अलावां विद्यालय समयावधि के बा...