सीवान, जून 11 -- दरौंदा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 में मिडिल स्कूल कोल्हुआं के छात्रों का जलवा इस वर्ष भी कायम रहा। इस वर्ष भी विद्यालय के चार छात्रों में हर्षित कुमार, युवराज कुमार, अभिराज कुमार एवं आनंद कुमार ने सफलता प्राप्त की है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इसमें सरकारी विद्यालयों के वर्ग 8 के छात्र-छात्राएं भाग लेते है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को अगले 4 वर्षों तक पढ़ाई जारी रखने पर 12 हजार रुपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है। ताकि वह अपनी पढ़ाई को निर्बाध रूप से जारी रख सके। छात्रों की सफलता पर प्रधानाध्यापक अमितेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह छात्रों की प्रतिभा, उनके लगनशीलता एव कर्मठता का फल है। विद्यालय के शिक्षकों के स...