बहराइच, मार्च 1 -- बहराइच/बाबागंज, संवाददाता। बीते दिनों जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में जिले के कई छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शनिवार को शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदवल में पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रकाश गौड़ की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चार मेधावियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में छात्रों का प्रयास सराहनीय है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेंद्र राय ने सभी चयनित छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि वंदना देवी ने 18वीं, नीतू जायसवाल ने 35 वीं, अंजनी भास्कर व शिवानी ने संयुक्त रूप से 48वीं रैंक हासिल की है। कार्यक्रम में अध्यापक मनीष यादव, अभिभावक कमल क...