लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- लखीमपुर, संवाददाता। आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएस) 2025-26 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में खीरी जिले ने 99.05 प्रतिशत की शानदार सफलता दर के साथ पूरे मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस योजना के तहत चुने गए छात्रों को सरकार की ओर से कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12 हजार की वित्तीय सहायता दी जाती है। जिससे वे अपनी उच्च शिक्षा की राह को सुगम बना सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...